मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. गीतकार इब्राहिम अश्क का निधन, कोरोनावायरस से थे संक्रमित
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जनवरी 2022 (12:32 IST)

गीतकार इब्राहिम अश्क का निधन, कोरोनावायरस से थे संक्रमित

lyricist ibrahim ashk dies of covid 19 complications | गीतकार इब्राहिम अश्क का निधन, कोरोनावायरस से थे संक्रमित
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप एक बार फिर बढ़ चुका है। इस महामारी की चपेट में हर दिन लाखों लोग आ रहे हैं। मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नहीं है। इसी बीच मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है।

 
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने गीतकार इब्राहिम अश्क का निधन हो गया है। 70 साल के इब्राहिम कोरोनावायरस से संक्रमित थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी छोटी बेटी ने कोरोना से पिता की मौत होने की पुष्टि की। 
 
उन्होंने बताया कि पिता का निधन मुंबई से सटे मीरा रोड में स्थित मेडीटेक मल्टीस्पेशियालिट अस्पताल में रविवार शाम चार बजे हुआ था। वो पहले से ही दिल के मरीज भी थे। इब्राहिम अश्क को सोमवार सुबह मीरा रोड के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
 
इब्राहिम अश्क ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के गाने लिखे थे। उन्होंने कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, कृष, वेलकम, ऐतबार, जानशीन, ब्लैक एंड वाइट, आप मुझे अच्छे लगने लगे, बॉम्बे टू बैंकॉक जैसी फिल्मों के गाने लिखे थे। 
 
इब्राहिम अश्क का जन्म मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हुआ था। गीत लिखने के अलावा वह एक बेहतरीन शायर और लेखक भी थे। उन्होंने अपने‌ करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर की थी। 
 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ मल्होत्रा को जन्मदिन पर कियारा आडवाणी ने खास अंदाज में किया विश, शेयर की रोमांटिक तस्वीर