गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Royal Enfield electric motorcycle image leaked
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (17:52 IST)

Royal Enfield की Electric सेगमेंट में इंट्री, लॉन्च से पहले फोटो ने मचाया धमाल

Royal Enfield की Electric सेगमेंट में इंट्री, लॉन्च से पहले फोटो ने मचाया धमाल - Royal Enfield electric motorcycle image leaked
रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक लाने जा रही है। सभी को इसका इंतजार है। कंपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। इसका नाम भी कंपनी ने इलेक्ट्रिक01 रखा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो ने धूम मचा रखी है।
 
वायरल हुई फोटो में रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक जैसी दिख रही है उसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल काफी बदलाव के साथ आ सकता है।
 
  
सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक जो तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें बाइक में आगे की ओर गर्डर जैसा सस्पेंशन दिया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स की तरह इसके भी टैंक पर रॉयल एनफील्ड की बैजिंग होगी। बाइक के फ्रेम पर बाइक का नाम इलेक्ट्रिक01 लिखा होगा।
 
बुलेट का रेट्रो लुक और उसका सर्कुलर हेडलैंप उसकी एक पहचान है। ये सब इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को मिलेगा। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इलेक्ट्रिक एनफील्ड का प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में ही है। इस दौरान बाइक के लॉन्च तक कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं। खबरों के मुताबिक अगले साल के मई-जून या फिर साल के अंत तक रॉयल एनफील्ड (RE) इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
भाजपा समान नागरिक संहिता लागू करने को प्रतिबद्ध : अमित शाह