गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Royal Enfield Classic 350 Recalled Over Braking Issue - 26k Units Affected
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (17:00 IST)

Royal Enfield Classic 350 के खरीददारों को बड़ा झटका, Technical problem आने के बाद कंपनी ने रिकॉल की बाइक

Royal Enfield Classic 350 के खरीददारों को बड़ा झटका, Technical problem आने के बाद कंपनी ने रिकॉल की बाइक - Royal Enfield Classic 350 Recalled Over Braking Issue - 26k Units Affected
मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने सोमवार को कहा कि वह ब्रेक पार्ट को ठीक करने के लिए अपनी क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों की 26,300 इकाइयों को वापस बुला रही है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी तकनीकी टीम ने एक हिस्से - मोटरसाइकल स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट - में एक संभावित समस्या की खोज की है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से 2021 सिंगल-चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक क्लासिक 350 मोटरसाइकलों में किया जाता है।
 
रॉयल एनफील्ड ने कहा कि इससे ब्रेकिंग क्षमता प्रभावित हो सकती है और ऐसे में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया।
ये भी पढ़ें
कहां जाएं हम लड़कियां, सिर्फ मां का गर्भ और कब्र ही सुरक्षित, सुसाइड नोट में जो लिख गई छात्रा, उसे पढ़कर शर्म से झुक जाएगा सिर!