• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Ducati India launches all-new Hypermotard 950 bikes at starting price of Rs 12.99 lakh
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (17:36 IST)

Ducati India ने लॉन्च की नई हाइपरमोटर्ड बाइक, कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू

Ducati India ने लॉन्च की नई हाइपरमोटर्ड बाइक, कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू - Ducati India launches all-new Hypermotard 950 bikes at starting price of Rs 12.99 lakh
इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी नई हाइपरमोटर्ड 950 सीरीज की मोटरसाइकिलें लांच कीं, जिनकी कीमत 12.99 लाख रुपए (पूरे भारत में शोरूम कीमत) से शुरू होती है।
 
डुकाटी इंडिया ने बयान में कहा कि ये सीरीज दो वर्जन में उपलब्ध होगी। इनमें शामिल हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई की कीमत 12.99 लाख रुपए और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी की कीमत 16.24 लाख रुपए है।
 
हाइपरमोटर्ड 950 दोहरे सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9,000 आरपीएम पर 114 एचपी का पावर देता है और इसमें 14.5 लीटर का ईंधन टैंक लगा है।
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि वैश्विक बाजार में नई हाइपरमोटर्ड 950 को मिली सफलता को देखने के बाद हम भारत में हाइपरमोटर्ड 950 सीरीज को दो स्पेशल वर्जन - हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें
विविधता को नहीं समझता है चीन : दलाई लामा