रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Chief Series
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (15:49 IST)

Indian Motorcycle ने भारत में पेश की नई ‘Chief’ रेंज, कीमत है 20.75 लाख रुपए से शुरू

इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में नई 'chief' श्रृंखला पेश की, कीमत 20.75 लाख रुपए से शुरू | Chief Series
नई दिल्ली। बाइक विनिर्माता इंडियन मोटरसाइकल ने शुक्रवार को भारत में अपनी नई 'चीफ' श्रृंखला की पेश की जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपए है। पोलारिस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि भारत में उसकी '2022 चीफ रेंज' में चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल शामिल हैं।

 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये मोटरसाइकल 1,890 सीसी एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित हैं और एक सर्कुलर टच स्क्रीन राइड नियंत्रण प्रणाली के साथ मानक फीचर के रूप में एंटीलॉक ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस) से लैस हैं। इंडियन मोटरसाइकल ने पहली बार 1921 में चीफ मॉडल का अनावरण किया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में खुलेंगे स्कूल, 1 सितंबर से शुरू होंगी 9 से 12वीं तक की कक्षाएं