गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक रिव्यू
  4. Royal Enfield Hunter 350 teased in official video
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (16:50 IST)

Enfield Hunter 350 : Royal Enfield ने दिखाई अपनी सस्ती बाइक की झलक, देखें वीडियो

Enfield Hunter 350 : Royal Enfield ने दिखाई अपनी सस्ती बाइक की झलक, देखें वीडियो - Royal Enfield Hunter 350 teased in official video
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले वर्ष भारत में कई शानदार मोटरसाइकल लॉन्च करने वाली है। इनमें रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के साथ ही सुपर मीटियॉर 650 और हंटर 350 जैसी बाइक (संभावित नाम) है। Royal Enfield ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साउथ पोल के अपकमिंग 39 डेज एक्सपीडिशन का वीडियो शेयर किया। इसमें अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की झलक दिखी है।

यह बाइक शानदार लुक और फीचर्स के साथ कम कीमत में अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की झलक दिखाई गई है।
इसमें रॉयल एनफील्ड बाइक को पृथ्वी के आख़िरी छोर कहे जाने वाले साउथ पोल पर टेस्टिंग के लिए तैयार करते दिखाया गया है।

वीडियो पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर आधारित थी, लेकिन वर्कशॉप में खड़ी Hunter 350 भी दिख रही है। रोड टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के प्रोटोटाइप जैसा ही है। रियर सबफ्रेम देखकर लगता है कि उसे कंपनी की पॉप्युलर मीटियर 350 से लिया गया है। हालांकि अब इस बाइक का बेसब्री से इंजजार हो रहा है।
ये भी पढ़ें
क्‍या स्‍पेनिश फ्लू की तरह दो साल में खत्‍म होगा कोरोना, तीसरी लहर में किसे है सबसे ज्‍यादा खतरा?