गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. home remedies for dry skin in winter
Written By

सर्दियों में ये 5 घरेलू चीजें, त्वचा को प्राकृतिक नमी देंगी और रूखेपन से बचाएंगी

सर्दियों में ये 5 घरेलू चीजें, त्वचा को प्राकृतिक नमी देंगी और रूखेपन से बचाएंगी - home remedies for dry skin in winter
सर्दियों के मौसम की सबसे बड़ी परेशानी है कि इस मौसम में त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। यदि आप इस मौसम में त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आइए, आपको कुछ घरेलू टिप्स बताते है जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं।
 
1. सर्दियों के मौसम में शरीर पर ऑलिव ऑयल से मसाज करें। यह स्किन के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि इसमे एंटीऑक्सीडेंट होते है। इसके अलावा इसमें विटामिन-ई भरपूर मात्रा में होता है जो त्वाचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद कतता है। 
 
2. सर्दियों के मौसम में त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का सहारा भी कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को नैचुरल नमी देने के साथ आपकी स्किन को गजब का निखार भी देगा। 
 
3. सर्दियों के मौसम में त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए पपीता का इस्तेमाल भी अच्छा उपाय है। इसके लिए आप पपीते का पेस्ट बना कर चेहरे पर कुछ देर मसाज करें और फिर चेहरा लें।
 
4. सर्दियों के मौसम में स्किन को हेल्दी रखने में बादाम का तेल भी मदद करता हैं। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो हफ्ते में दो बार इससे अपनी स्किन पर मालिश करें। यह आपकी स्किन की नमी बरकरार रखने में सहायक होता है।
 
5. सर्दियों के मौसम में दही एक नैचुरल मॉइस्चराइज़र है। दही से चेहरे की मसाज करें और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे त्वचा पर लगाने से ड्राईनेस दूर हो जाती है। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।
ये भी पढ़ें
बाल दिवस : बच्चों की बेहतर परवरिश के लि‍ए, जरूर रखें 4 बातों का ध्यान