मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra trust preparation for ayodhya ram mandir pran pratistha
Last Modified: मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (12:14 IST)

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, क्या है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तैयारी?

ayodhya
Ayodhya ram mandir news in hindi : अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समारोह को भव्य रूप देने में जुटा है। 22 जनवरी को पूरा परिसर संगीतमय रहेगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की बांसुरी तथा ढोलक से लेकर तमिलनाडु के मृदंग जैसे देशभर के विभिन्न शास्त्रीय वाद्ययंत्र बजाये जाएंगे।
 
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी को भव्य समारोह के दौरान प्रस्तुति के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से संगीतकारों का चयन किया गया है।
 
लोगों द्वारा अधूरे मंदिर में समारोह आयोजित को लेकर उठाये जा रहे सवालों पर राय ने कहा कि मैं किसी भी आलोचना का जवाब नहीं दूंगा।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर में रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।
 
राय ने बताया कि यह समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की गरिमामय उपस्थिति में होगा। यहां करीब आठ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
 
न्यास के महासचिव ने बताया कि चयनित संगीतकार अपने-अपने क्षेत्रों के भारतीय परंपरा से जुड़े विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र (संगीत वाद्ययंत्र) बजाएंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से बांसुरी और ढोलक, कर्नाटक से वीणा, महाराष्ट्र से सुंदरी, पंजाब से अलगोजा, ओडिशा से मर्दला, मध्य प्रदेश से संतूर, मणिपुर से पुंग, असम से नगाड़ा और काली, छत्तीसगढ़ से तंबूरा, बिहार से पखावज, दिल्ली से शहनाई और राजस्थान से रावणहत्था बजाने वाले कलाकर शामिल होंगे।
 
पश्चिम बंगाल के श्रीखोल और सरोद, आंध्र प्रदेश से घटम, झारखंड से सितार, तमिलनाडु से नादस्वरम और मृदंग, और उत्तराखंड से हुड़का कलाकर भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। जब अनुष्ठानिक मंत्रोच्चार या कोई संबोधन नहीं हो रहा होगा तब ये कलाकर वाद्ययंत्र बजाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में काम करने वाली कंपनी ‘एलएंडटी’ और ‘टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर’ के प्रतिनिधि भी समारोह में शामिल होंगे।
 
राय ने बताया कि मेहमानों के लिए जलपान तथा दोपहर के भोजन की व्यवस्था की जाएगी और पेयजल, शौचालय तथा जूता रखने की जगह सहित अन्य की व्यवस्था की गई है। मंदिर न्यास की ओर से ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए 7 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है।
 
राय ने बताया कि 26 जनवरी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता जत्थों में मंदिर की यात्रा शुरू करेंगे, जो कि फरवरी के अंत तक जारी रहेगी।
 
आमंत्रित लोगों के लिए कारसेवकपुरम, तीर्थ क्षेत्र पुरम में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है और कई होटल और धर्मशालाओं में कमरे भी बुक किए गए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
रिलायंस जियो का रिपब्लिक डे ऑफर