शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम जन्मभूमि अयोध्या
  4. Kamalnath Changes His Twitter Profile Picture
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (15:37 IST)

मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का 'भगवाकरण'

Ram temple
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह भले ही मुहूर्त के नाम पर अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन का लगातार विरोध कर रहे हों, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ का 'भगवाकरण' हो गया है। उन्होंने न सिर्फ अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया बल्कि ट्‍विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भगवा वस्त्रों के साथ लगाई है।
 
इतना ही नहीं, प्रदेश कांग्रेस ने भूमिपूजन के लिए 11 चांदी की ईंटें भी भेजने का फैसला किया है। आपको बता दें कि अपने मुख्‍यमंत्रीकाल में कमलनाथ ने राम वनगमन पथ का काम करने के निर्देश दिए थे। भूमिपूजन के समय एक बार फिर उनकी रामभक्ति उमड़ती दिख रही है। हालांकि ट्‍विटर पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने में आई हैं। 
 
कमलनाथ के ट्‍वीट पर राहुल दत्ता नामक व्यक्ति ने लिखा- क्या भक्ति है! जब वे मुख्‍यमंत्री थे तो उज्जैन के महाकाल मंदिर में लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाया गया था। शैलेन्द्र परमार ने लिखा- यह सब दिखावा है। 
 
इसी तरह नेहा चौधरी ने लिखा- यह क्या हो रहा है, सच में विश्वास नहीं हो रहा है। सच में देश बदल रहा है, मोदी है तो मुमकिन है। भरत लाल रांकवा ने लिखा- जय हो श्री राम, जय हो बजरंगबली की, जय हो कमल नाथ जी की। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को भी अबकी बार (अगली कांग्रेस सरकार) प्रथम कैबिनेट की बैठक में नियमित करें कमलनाथ जी।
ये भी पढ़ें
रावण मंदिर के पुजारी को भी है राम मंदिर शिलान्यास का इंतजार