Tata Ace EV: आ गया टाटा का इलेक्ट्रिक छोटा हाथी, फुल चार्ज पर मिलेगी 154 किलोमीटर की रेंज
टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय मिनी ट्रक ऐस का इलेक्ट्रिक संस्करण गुरुवार को पेश किया। कंपनी ने ऐस ईवी की आपूर्ति के लिए ई-वाणिज्य कंपनियों जैसे अमेजन, बिगबास्केट, सिटी लिंक, डीओटी, फ्लिपकार्ट, लेट्सट्रांसपोर्ट, मूविंग और येलो ईवी के साथ साझेदारी की है और उसे अब तक 39,000 इकाइयों के लिए ऑर्डर भी मिले हैं।
कंपनी ने कहा कि ऐस ईवी ऐसा पहला उत्पाद है जिसमें ईवोजेन पॉवरट्रेन है जो एक बार चार्ज करने पर 154 किलोमीटर चल सकता है। इस मॉडल में 36 हॉर्सपॉवर की मोटर है। कंपनी ई-कार्गो श्रेणी में मंच भी बनाएगी जिससे बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए समाधान दिए जा सकें।
ऐस ईवी पेश किए जाने के अवसर पर टाटा समूह के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि टिकाऊ परिवहन व्यवस्था का चलन वैश्विक है और यह अपरिहार्य भी है।
उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ने बिजली चालित वाहनों के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। चंद्रशेखरन ने कहा कि कार श्रेणी में हम कई मॉडल पहले ही उतार चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक श्रेणी के वाहनों में हमने इलेक्ट्रिक बसें सफलतापूर्वक उतारी हैं और इस श्रेणी में स्वीकार्यता बहुत बढ़ी है।