• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises nearly 350 points on gains from big stocks
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (12:02 IST)

बड़े शेयरों के लाभ से सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,600 के पार

बड़े शेयरों के लाभ से सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,600 के पार - Sensex rises nearly 350 points on gains from big stocks
मुंबई। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों के लाभ में जाने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़ गया। इससे पहले 2 दिन तक सेंसेक्स में गिरावट का रुख रहा था। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 349.66 अंक बढ़कर 58,926.03 अंक पर पहुंच गया जबकि व्यापक निफ्टी 109.85 अंक चढ़कर 17,640.15 पर पहुंच गया।

 
शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, विप्रो, आईटीसी और इंफोसिस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और टाइटन में गिरावट देखी गई।
 
पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,576.37 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत बढ़कर 104.69 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 3,128.39 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
खरगोन में तनाव के बीच तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, पलायन की खबरों का गृहमंत्री ने किया खंडन, अलर्ट मोड पर पूरा मध्यप्रदेश