शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. curfew in khargone, madhya pradesh on alert mode
Written By विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (12:06 IST)

खरगोन में तनाव के बीच तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, पलायन की खबरों का गृहमंत्री ने किया खंडन, अलर्ट मोड पर पूरा मध्यप्रदेश

खरगोन में तनाव के बीच तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, पलायन की खबरों का गृहमंत्री ने किया खंडन, अलर्ट मोड पर पूरा मध्यप्रदेश - curfew in khargone, madhya  pradesh on alert mode
भोपाल। खरगोन में रामनवमी पर हिंसा भड़कने के बाद आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। कर्फ्यू में आज किसी भी प्रकार की कोई छूट नही दी गई है। वहीं हिंसा को लेकर अब तक 70 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है वहीं 20 अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।
 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खरगोन में शांति बनी हई है। जिला प्रशासन स्थानीय परिस्थितियों का आंकलन कर कर्फ्यू में ढील पर फैसला करेगा।
 
 वहीं जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील की खबरों का खंडन करते हुए सोशल मीडिया के जरिए जानकारी ‌देते हुए कहा कि कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की कोई छूट नही दी गई है। आप सब घरों में रहकर कर्फ्यू का पालन करें। छूट को लेकर पृथक से सूचना दी जाएगी।
 
वहीं हिंसा के बाद खरगोन से पलायन की खबरों का खंडन करते हुए गृहमंत्री ने कहा पलायन की खबर पूरी तरह गलत, भ्रामक और निराधार है। उन्होंने कहा कि हिंसा के कारण खरगोन में कोई पलायन ना हुआ है ना हो रहा है ना होगा।
 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस घर पर लिखा है यहां घर बिकाऊ है, उस पर यह हिंसा के पहले से लिखा था। खरगोन में कर्फ्यू में ढील को लेकर जिला प्रशासन तय करेगा।
 
 वहीं खरगोन हिंसा के बाद अब पूरे प्रदेश में आगामी त्यौहारों को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रभारी मंत्रियों को उनके प्रभार के जिलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें
राहतभरी खबर, अगले 5-6 दिनों तक दिल्ली में नहीं चलेगी लू