SKODA ऑटो Volkswagen ने ‘Virtus’ का एक्सपोर्ट किया शुरू
मुंबई। वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने अपनी मध्यम आकार की सेडान वर्टस का भारत से निर्यात शुरू कर दिया है। वाहन कंपनी ने बताया कि इसी के साथ उसने भारत से निर्यात किए जाने वाले अपने वाहनों के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
कंपनी के अनुसार निर्यात के पहले चरण में भारत से मैक्सिको के लिए 3,000 से अधिक वाहन भेजे जा रहे हैं।
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने वर्ष 2011 में भारत से निर्यात शुरू किया और सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी बाजार के लिए भारत में बनी वेंटो की 6,256 इकाइयों का निर्यात किया था।
कंपनी ने जून 2022 तक भारत से कई बाजारों में 550,000 से अधिक कारों का निर्यात किया है जिसमें मैक्सिको सबसे बड़ा बाजार है।
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) दरअसल फॉक्सवैगन समूह के पांच ब्रांड- स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी के भारतीय परिचालन का प्रबंधन करती है।