शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Volkswagen Virtus launched in India at Rs 11.21 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जून 2022 (19:40 IST)

volkswagen ने मध्यम आकार की सेडान ‘virtus’, कीमत 11.21 लाख रुपए से शुरू

volkswagen ने मध्यम आकार की सेडान ‘virtus’, कीमत 11.21 लाख रुपए से शुरू - Volkswagen Virtus launched in India at Rs 11.21 lakh
जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन (volkswagen) इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी मध्यम आकार की सेडान कार 'वर्टस' को उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपए है। कंपनी की सेडान सीरीज  की नई मध्यम आकार की कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी।

यह कार कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन मंच पर आधारित है। ‘वर्टस’ को पुणे के चाकण संयंत्र में बनाया गया है। समूह की भारत 2.0 परियोजना के तहत वर्टस दूसरा उत्पाद है।

यह गाड़ी एक लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। एक-लीटर वाले ट्रिम की शोरूम कीमत 11.21 लाख से 15.71 लाख रुपए के बीच है जबकि एकल 1.5-लीटर संस्करण की कीमत 17.91 लाख रुपये है।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि कंपनी का अपनी इस नई पेशकश के साथ मध्यम आकार वाले सेडान कार खंड में 15 से 20 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें
50 करोड़ की लागत से संवरेगा ओरछा का रामराजा सरकार मंदिर