• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Suzuki WagonR crosses 30 lakh sales mark
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मई 2023 (22:01 IST)

WagonR लगातार दूसरे साल बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, 30 लाख यूनिट्स के माइलस्टोन तक पहुंचने में कामयाब

Maruti WagonR BS-6 CNG
वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) भारत की कुछ सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। अब यह कार लगातार दूसरे साल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इस वर्ष WagonR ने 30 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है।
 
देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर की बिक्री का आंकड़ा बीते दो दशकों में 30 लाख इकाई के पार निकल चुका है।
 
एमएसआई ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि 30 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा वैगनआर मॉडल की देश में मिली कामयाबी को दर्शाता है।
 
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा  कि यह भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित हैचबैक में से एक के तौर पर वैगनआर की निर्विवाद स्थिति को प्रदर्शित करता है। 
 
1999 में पहली बार भारतीय बाजार में पेश की गई वैगनआर ने 5  लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा 2008 में पार किया था। उसके बाद 20 लाख का आंकड़ा 2017 और 25 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा 2021 में पार किया था।
 
श्रीवास्तव ने कहा कि वैगनआर रखने वाले करीब 24 प्रतिशत ग्राहकों ने बाद के वर्षों में इसके नए संस्करण खरीदकर इस मॉडल के प्रति अपना लगाव जाहिर किया है।
ये भी पढ़ें
दिग्विजय बोले, पार्टी कहे तो सिंधिया के खिलाफ गुना से चुनाव लड़ने को मैं तैयार