गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tyre Maintenance Tips
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मई 2023 (20:04 IST)

Tyre Care Tips : टायरों की देखभाल भी है जरूरी, हादसे से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Tyre Care Tips : टायरों की देखभाल भी है जरूरी, हादसे से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स - Tyre Maintenance Tips
Tyre Care and Maintenance Guide : गाड़ियों के लिए टायर एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। हर पार्ट्‍स की टायरों की देखभाल भी आवश्यक है। अगर आप अपनी कार या बाइक के टायरों की नियमित देखभाल नहीं करते हैं कभी भी आपके साथ हादसा हो सकता है। आइए आपको बताते हैं टायरों के केयर की आसान टिप्स जिनसे उनकी लाइफ भी बढ़ेगी। 
 
  • गर्मियों में टायर के प्रेशर में 1-2 पॉइंट कम हवा होना अच्छा होता है। 
  • गर्मी के मौसम में सड़कें गर्म होने से टायर प्रेशर ज्यादा होने से टायर फटने का खतरा बना रहता है।
  • टायर लाइफ बढ़ाने के लिए आपको सही ड्राइविंग तकनीक का उपयोग हर मौसम में करना जरूरी है।
  • गर्मियों में टायर्स में नाइट्रोजन भी भरा सकते हैं जो टायर को ठंडा रखते हैं। समय-समय पर टायर्स की अदला-बदली भी की जा सकती है।
  • कार के टायरों की उम्र को सामान्य से अधिक करना चाहते हैं तो समय-समय पर उन्हें रोटेट करते रहें।
  • गाड़ियों के टायर एक ही साइज के होते हैं और 5,000-6,000 किलोमीटरों पर आप टायरों को पिछले हिस्से से अगले हिस्से में लगा सकते हैं।
  • कार और बाइक में बार-बार ब्रेक का इस्तेमाल भी न करें। इससे टायर की लाइफ को आप बढ़ा सकते हैं। 
  • नई कारों और गाड़ियों में अब ट्यूबलेस टायर का उपयोग होता है, जो पंचर होने पर भी आपको गंतव्य तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Maruti, Hyundai, Tata Motors की कारों की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए अप्रैल में कैसी रही अन्य कंपनियों की sales