भारत में यूज्ड कारों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी, लोग इन बातों पर दे रहे हैं ध्यान
नई दिल्ली। देश में पुरानी कारों की बिक्री में जबरदस्त तेजी बनी हुई है क्योंकि मार्च 2022 में समाप्त तिमाही की तुलना में मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। ऑटो टेक कंपनी कार्स 24 द्वारा जारी ड्राइव टाइम क्वार्टरली रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय उपभोक्ताओं के द्वारा सैकंड हैंड गाड़ियों की खरीद-बिक्री में काफी वृद्धि हुई है।
पुरानी कार आज के उपभोक्ताओं के लिए व्यवहारिक विकल्प हैं क्योंकि वे कार खरीदते समय इस बात पर ध्यान देते हैं कि उन्हें उचित कीमत पर अच्छी कार मिले साथ ही इन कारों पर उन्हें फाइनेंसिंग के विकल्प और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऑफर भी आसानी से मिल जाते हैं।
पुरानी कारों की खरीद-बिक्री के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के चलते आज इन कारों को खरीदने की पूरी प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है।
ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहक अपने घर बैठे कार खरीद सकते हैं। साथ ही उन्हें फाइनेसिंग और डिलीवरी के ऑप्शन भी मिलते हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय लोग ऑनलाइन कार की रिसर्च करने में औसतन 3 घंटे बिताते हैं।