1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tata Motors to hike commercial vehicle prices by up to 5%
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 22 मार्च 2023 (16:49 IST)

झटका! Tata Motors इस दिन से 5% तक बढ़ा देगी अपनी इन गाड़ियों की कीमतें

भारत की सबसे बड़ी कर्मिशियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आगामी पहली अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में 5  प्रतिशत तक की वृद्धि करने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा है कि मूल्य वृद्धि वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी तथा अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुसार कीमत वृद्धि अलग-अलग होगी।
 
कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों को उत्सर्जन मानक बीएस6, चरण2 के का पालन करने के जो उपाय किए हैं उसके कारण उसे वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।
 
बयान में कहा गया है कि टाटा मोटर्स अपने हर तरह के वाहन को प्रदूषण नियंत्रण के इन उच्चतर मानकों के अनुरूप बना रहा है। 
 
इससे ग्राहक और बेड़े के मालिक कंपनी की ओर से स्वच्छ, हरित और तकनीकी रूप से बेहतर पेशकशों की उम्मीद कर सकते हैं। इससे उन्हें अधिक लाभ होगा तथा वाहन रखने की कुल लागत कम होगी।
 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी जारी रही तेजी, सेंसेक्स 140 और निफ्टी 44 अंक से अधिक चढ़ा