• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market recovers after eight days of decline
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 मार्च 2023 (11:04 IST)

आठ दिन की गिरावट के बाद संभले शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े

आठ दिन की गिरावट के बाद संभले शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े - Stock market recovers after eight days of decline
मुंबई। एशियाई शेयर बाजारों में तेजी और आईटी शेयरों में ताजा लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 278.77 अंक बढ़कर 59,240.89 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 83.4 अंक चढ़कर 17,387.35 पर था।
 
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ऐक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,559.21 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.75 प्रतिशत चढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यूनान में बड़ा रेल हादसा, ट्रेनों की टक्कर में 26 की मौत, 85 घायल