• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Investors' capital decreased by Rs 10.42 lakh crore in 7 days
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (19:13 IST)

7 दिनों में निवेशकों की पूंजी 10.42 लाख करोड़ घटी, सेंसेक्स 2000 से भी अधिक अंक गिरा

7 दिनों में निवेशकों की पूंजी 10.42 लाख करोड़ घटी, सेंसेक्स 2000 से भी अधिक अंक गिरा - Investors' capital decreased by Rs 10.42 lakh crore in 7 days
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 7 दिनों से जारी गिरावट के बीच निवेशकों की पूंजी 10.42 लाख करोड़ रुपए घट गई है। इस दौरान बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स भी 2,000 अंक से भी ज्यादा गिर चुका है। सोमवार को सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 59,288.35 अंक पर आ गया। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार 7वां कारोबारी दिन रहा। यह पिछले 5 महीनों में गिरावट का सबसे लंबा दौर है।
 
शेयर बाजार में गिरावट का मौजूदा दौर शुरू होने के बाद से अब तक सेंसेक्स में 2,031.16 अंक यानी 3.31 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। इस दौरान बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 10,42,790.03 करोड़ रुपए गिरकर 2,57,88,195.57 करोड़ रुपए रह गया।
 
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेत और बिगड़ते वैश्विक आर्थिक संकेतक निवेशकों को इक्विटी बाजार में हिस्सेदारी कम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके अलावा विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की निकासी भी बाजार में मंदड़ियों को हावी होने का मौका दे रही है।
 
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि नीतिगत ब्याज दर में वृद्धि का सिलसिला जारी रहने की आशंका गहराने और भू-राजनीतिक तनाव जैसी प्रतिकूल स्थितियां भी कारोबारी धारणा को कमजोर कर रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 5 दिन की CBI रिमांड, AAP बोली- करोड़ों की हेराफेरी वाले घूम रहे हैं बाहर