मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tata Motors hikes price of Tiago EV: Check revised price here
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (18:01 IST)

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी, कंपनी ने इतने रुपए बढ़ा दीं कीमतें

Tata Motors hikes price of Tiago EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी हैचबैक इलेक्ट्रिक कार टिआगो ईवी (Tiago EV) के आमंत्रण मूल्य को समाप्त करते हुए इसके सभी मॉडलों की कीमतों में 20 हजार रुपए की बढोतरी कर दी है। 

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आमंत्रण मूल्य पर 10 हजार वाहन बुकिंग की पेशकश की गई थी लेकिन 20 हजार बुकिंग मिली है। इसके मद्देनजर अब आमंत्रण मूल्य को समाप्त किया जा रहा है तथा इसके विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी की जा रही है।

 
कंपनी ने कहा कि अब इसकी अखिल भारतीय स्तर पर शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है जबकि पहले यह 8.49 लाख रुपए थी। उसने कहा कि इसके मॉडलों की कीमतों में मात्र 20 हजार रुपए की बढोतरी की गई है ताकि यह अभी भी लोगों के लिए आकर्षण रहे। इसकी उच्चतम कीमत 11.99 लाख रुपए है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में रही गिरावट