मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Tata launches Nexon EV Max XM at Rs 16.49 lakh, offers range of 453 km
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (17:43 IST)

दाम घटाने के साथ ही Tata ने लॉन्च किया नया वैरिएंट Nexon EV Max XM, कीमत 16.49 लाख, मिलेगी 453 KM की रेंज

दाम घटाने के साथ ही Tata ने लॉन्च किया नया वैरिएंट Nexon EV Max XM, कीमत 16.49 लाख, मिलेगी 453 KM की रेंज - Tata launches Nexon EV Max XM at Rs 16.49 lakh, offers range of 453 km
टाटा मोटर्स ने Nexon EV के दाम घटाने के साथ ही अपने पोर्टफोलियों में एक नई कार को जोड़ा। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी मैक्स एक्सएम ट्रिम को लॉन्च किया। कंपनी ने इस कार के लिए 453 km (MIDC) सर्टिफाइड रेंज के लिए दावा किया। अगर कीमत की बात की जाए तो यह वैरिएंट 16.49 रुपए लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया।
 
जुड़े नए फीचर्स : फीचर्स की बात करें तो नया मॉडल इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आई-वीबीएसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैम्प्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, पुश बटनर स्टार्ट, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रियर डिस्क ब्रेक्स से लैस होगा। टॉप एंड ट्रिम, नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस की नई कीमत 18.49 लाख रुपए रखी गई है।
 
क्या हैं खूबियां : एक्सएम की खूबियों के अतिरिक्त यह वेंटिलेशन के साथ लेदरेट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, केबिन एयर प्‍यूरिफ़ायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 स्पीकरों के साथ हर्मन का 17.78 सेंटीमीटर फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच अलॉय व्हील्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, शार्कफिन ऐन्टेना आदि के साथ आती है। 
 
नेक्सन ईवी प्राइम एक्सएम, जो प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएल, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टवाच कनेक्टिविटी के साथ जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियों के साथ आती है, इसकी नई कीमत 14.49 लाख रुपए रखी गई है। नई नेक्सन ईवी की बुकिंग शुरू हो गई है और अप्रैल 2023 से डिलिवरी शुरू की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में 2 दिन से जारी तेजी पर लगा विराम, सेंसेक्स 187 अंक टूटा