गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tata Motors hikes prices of passenger vehicles, cites rise in input costs
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जनवरी 2023 (18:39 IST)

Tata के ग्राहकों को लगेगा महंगाई का झटका, बढ़ेंगे इन वाहनों के दाम

Tata के ग्राहकों को लगेगा महंगाई का झटका, बढ़ेंगे इन वाहनों के दाम - Tata Motors hikes prices of passenger vehicles, cites rise in input costs
अगर आप फरवरी में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको महंगाई का झटका लगने वाला है। टाटा फरवरी में अपनी कारों के दामों को बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि 1 फरवरी से दामों में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। कंपनी के मुताबिक लागत में बढ़ोतरी के कारण उसने कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।
 
वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों (पेट्रोल और डीजल) की कीमतों में एक फरवरी से 1.2 प्रतिशत की औसत बढोतरी करने की   घोषणा की।
 
नियामक के तहत हो रहे बदलाव और लागत में हो रही बढोतरी का भार उसने ग्राहकों को कम से कम डालने की कोशिश की है और इसी के तहत मामूली भार ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया गया है। एक फरवरी 2023 से उसके पेट्रोल, सीएनजी और डीजल चालित यात्री वाहनों की कीमतों में औसत 1.2 प्रतिशत की बढोतरी की जा रही है। Edited by Sudhir Sharma