गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. HMSI recalls 2000 CB300R motorcycles
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (01:18 IST)

HMSI ने वापस मंगाईं 2 हजार CB300R मोटरसाइकल, जानिए क्‍या है कारण...

HMSI ने वापस मंगाईं 2 हजार CB300R मोटरसाइकल, जानिए क्‍या है कारण... - HMSI recalls 2000 CB300R motorcycles
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने शुक्रवार को बताया कि उसने सीबी300आर मोटरसाइकल की लगभग 2 हजार इकाइयां वापस मंगाई हैं। इनके इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर में विनिर्माण संबंधी दोष पाया गया है। कंपनी द्वारा मंगाई गईं मोटरसाइकलें 2022 मॉडल की सीबी300आर हैं।

एचएमएसआई ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने पाया कि इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर के विनिर्माण के दौरान गलत प्रक्रिया अपनाई गई। इससे इंजन की गर्मी से सीलिंग प्लग के खिसकने की आशंका है।

कंपनी ने बताया कि इससे सीलिंग प्लग निकल सकता है और इंजन का तेल छलक सकता है। इसके अलावा सबसे बुरी स्थिति में, मोटरसाइकल के गर्म पुर्जों पर तेल छलकने से आग लग सकती है। इसके टायरों के संपर्क में आने से फिसलन हो सकती है या इसके गर्म तापमान के कारण वाहन सवार को चोट लग सकती है।

कंपनी ने कहा, एहतियातन देशभर में 15 अप्रैल, 2023 से प्रभावित पुर्जे को बदलने का काम बिगविंग डीलरों के यहां किया जाएगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, चाहे वाहन की वारंटी खत्म हो गई हो या नहीं। कंपनी अपने बिगविंग डीलरों के माध्यम से ग्राहकों को फोन कॉल, ईमेल या संदेश भेजकर उन्हें वाहनों का निरीक्षण कराने के लिए सूचित करेगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में जातीय संगठनों के बीच गोलीबारी, 8 लोगों की मौत, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग