1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Govt panel proposes ban on diesel 4 wheeler vehicles by 2027
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 8 मई 2023 (20:16 IST)

Diesel Car Ban : 4 साल ही चला सकेंगे डीजल से चलने वाली कार? भारत सरकार के पैनल ने रखा प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव

Diesel Car Ban : भारत को 2027 तक 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। पेट्रोलियम मंत्रालय की एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। साथ ही समिति ने कहा कि बिजली और गैस से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देना चाहिए।
 
पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर की अगुवाई वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में 2035 तक आंतरिक दहन इंजन वाले मोटरसाइकिल, स्कूटर और तिपहिया वाहनों को हटाने का सुझाव भी दिया गया है।
 
समिति ने इस साल फरवरी में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 10 वर्षों में शहरी क्षेत्रों में एक भी डीजल शहरी परिवहन बस नहीं होनी चाहिए। सरकार ने अभी तक रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
MIG-21: क्यों कहा जाता है लड़ाकू मिग-21 विमानों को फ्लाइंग कॉफिन?