mahindra ने जेवलिन और जेवलिन बाय महिन्द्रा के नाम से करवाया रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में जेवलिन और जेवलिन बाय महिंद्रा नाम को ट्रेडमार्क करवा लिया है। खबरों के मुताबिक वाले समय इन नामों से अपनी गाड़ियों के मॉडल बाजार में उतार सकती है।
खबरों के मुताबिक नई नेमप्लेट (महिंद्रा जेवलिन) का उपयोग कंपनी की आगामी नई एसयूवी या महिंद्रा एक्सयूवी700 के स्पेशल एडिशन के लिए किए जाने की संभावना है।
महिन्द्रा ने हाल ही में कार निर्माता ने हाल ही में नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के सम्मान में उनके लिए विशेष रूप से डिजाइल किए गए XUV700 एडिशन की घोषणा की थी। महिन्द्रा आगामी दिनों में भारतीय बाजार में कई कारों को लांच करने की तैयारी कर रही है।