सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sumit Antil's statement after winning the gold medal
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अगस्त 2021 (20:06 IST)

टोक्यो पैरालं‍पिक : स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुमित अंतिल ने कहा- यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं...

टोक्यो पैरालं‍पिक : स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुमित अंतिल ने कहा- यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं... - Sumit Antil's statement after winning the gold medal
टोक्यो। 5 बार विश्व रिकॉर्ड तोड़कर टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद भारतीय पैरा भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने कहा कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था और वे इससे बेहतर करके दिखाएंगे। कुश्ती से भालाफेंक में आए सुमित ने पुरुषों की एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर भारत की झोली में दूसरा पीला तमगा डाला।

उन्होंने कहा,यह मेरा पहला पैरालंपिक था और प्रतिस्पर्धा कड़ी होने के कारण मैं थोड़ा नर्वस था। उन्होंने कहा, मैं सोच रहा था कि 70 मीटर से अधिक का थ्रो जाएगा। शायद मैं 75 मीटर भी कर सकता था। यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था लेकिन विश्व रिकॉर्ड तोड़कर मैं खुश हूं।
मोटरसाइकल दुर्घटना में बायां पैर गंवाने से पहले सुमित एक पहलवान थे। उन्होंने कहा, मैं बहुत अच्छा पहलवान नहीं था। मेरे इलाके में परिवार आपको पहलवानी में उतरने के लिए मजबूर करता है। मैंने सात आठ साल की उम्र में ही कुश्ती खेलना शुरू का दिया था और चार-पांच साल तक खेलता रहा। मैं इतना अच्छा पहलवान नहीं था।

उन्होंने कहा,हादसे के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। मैं 2015 में लोगों से मिलने स्टेडियम गया तो मैंने पैरा एथलीटों को देखा। उन्होंने कहा कि तुम्हारी कद-काठी अच्छी है तो अगला पैरालंपिक खेल सकते हो। कौन जानता है कि चैंपियन बन जाओ, और ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा, यह सपना सच होने जैसा है। मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियाई युवा मुक्केबाजी में भारत ने जीते 3 स्वर्ण और 6 रजत पदक