शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Increase in sales of Maruti Suzuki and Bajaj Auto
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मार्च 2021 (13:32 IST)

Maruti Suzuki और Bajaj Auto की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

Maruti Suzuki और Bajaj Auto की बिक्री में हुई बढ़ोतरी - Increase in sales of Maruti Suzuki and Bajaj Auto
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि फरवरी में उसकी वाहन बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,64,469 वाहनों की रही है। कंपनी ने कहा कि इससे पिछले साल फरवरी माह में उसने 1,47,110 कारों की बिक्री की थी।

इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,52,983 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल फरवरी में उसने घरेलू बाजार में 1,36,849 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसकी मिनी कारों में अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 12.9 प्रतिशत घटकर 23,959 वाहन रह गई, जबकि एक साल पहले इस वर्ग में उसने 27,499 वाहन बेचे थे।

वहीं दूसरी तरफ कम्पैक्ट वर्ग में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की बिक्री इस दौरान 15.3 प्रतिशत बढ़कर 80,517 वाहन तक बढ़ गई, जबकि पिछले साल इस श्रेणी में उसने 69,828 कारों की बिक्री की थी।

कंपनी की मध्यम श्रेणी की कारों में सियाज जैसी कारों की बिक्री 40.6 प्रतिशत घटकर 1,510 कारों की रह गई। पिछले साल उसने 2,544 इकाई बेची थी। कंपनी ने फरवरी माह में 11,486 कारों का निर्यात किया, जो कि एक साल पहले के मुकाबले 11.9 प्रतिशत अधिक रहा।

फरवरी में बढ़ी बजाज ऑटो की बिक्री : दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाट ऑटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3, 75,017 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,54,913 वाहन बेचे थे।

फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि दो प्रतिशत घटकर 1,64,811 वाहन रही है, जो कि पिछले साल इसी माह में 1,68,747 इकाई रही थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसका निर्यात कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 2,10,206 वाहनों का रहा है। इससे पिछले साल फरवरी में उसने 1,86,166 वाहनों का निर्यात किया था। बजाज ऑटो के दुपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी माह में सात प्रतिशत बढ़कर 3,32,563 इकाई रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3,10,222 दुपहिया बेचे थे।

कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 42,454 इकाई रही, जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 44,691 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के बाद इन राजनेताओं ने भी लगवाए कोरोना वैक्सीन, कतार में हैं ये दिग्गज