Maruti Suzuki के प्रीमियम आउटलेट नेक्सा से बिकीं 13 लाख कारें
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसके प्रीमियम आउटलेट नेक्सा से अब तक कुल 13 लाख कारों की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा 2015 में कंपनी की कुल बिक्री में नेक्सा का योगदान 5 प्रतिशत था, जो 2020-21 में बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया।
कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल-जनवरी 2020-21 11,26,378 इकाई रही, जबकि यह आंकड़ा इससे एक साल पहले की समान अवधि में 13,32,395 इकाई था। इस तरह बिक्री में 15.5 प्रतिशत की कमी आई।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सा की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस समय एमएसआई नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से सियाज, बलेनो, इग्निस, एक्सएल6 और एस-क्रॉस जैसे मॉडलों की बिक्री करती हैं।(भाषा)