मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti suzuki maruti suzuki to increase prices of all models know why company decided to increase the price
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (20:42 IST)

Maruti Suzuki : जनवरी 2021 से मारुति बढ़ाएगी कारों के दाम, जानिए कार निर्माता कंपनी ने क्यों लिया यह फैसला

MarutiSuzuki
नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2021 से अपने सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि बढ़ती लागत के प्रतिकूल असर को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पिछले साल विभिन्न तरह की विनिर्माण लागत बढ़ने की वजह से कंपनी के वाहनों की कीमत पर विपरीत असर पड़ा है, इसलिए कंपनी ने इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों को स्थानांतरित करने का निर्णय किया है। 
 
कंपनी ने कहा कि इसलिए वह 1 जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करेगी। कंपनी की ओर से कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब वह लॉकडाउन से पैदा हुई परेशानियों से उबर रही है।
नवंबर महीने में मारुति सुजुकी ने बताया था कि कंपनी का कुल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,50,221 हो गया जबकि पिछले साल के नवंबर में कंपनी ने 1,41,834 यूनिट का उत्पादन किया था। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
Kisaan Andolan : सरकार ने किसानों से की प्रस्ताव मानने की अपील, कृषि मंत्री बोले- खुले दिमाग से चर्चा के लिए तैयार