• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. new car launches piaggio vehicles launches new variant of diesel cargo
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (16:16 IST)

पियाजियो डीजल कार्गो एप 'एक्स्ट्रा का नया वर्जन भारत में लॉन्च, पहले से बड़ा होगा डेक, यह रहेगी कीमत

पियाजियो डीजल कार्गो एप 'एक्स्ट्रा का नया वर्जन भारत में लॉन्च, पहले से बड़ा होगा डेक, यह रहेगी कीमत - new car launches piaggio vehicles launches new variant of diesel cargo
मुंबई। छोटे वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी पियाजियो व्हीकल्स ने अपने डीजल कार्गो तिपहिया एप एक्स्ट्रा का नया संस्करण पेश किया है। इस ढुलाई वाहन का डेक बड़ा है। 
 
कंपनी ने कहा कि महामारी के दौरान माल की आखिरी छोर तक ढुलाई के लिए कार्गो वाहनों की मांग बढ़ी है। इस वाहन की पुणे शोरूम में शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपए  है। 
 
पियाजियो वेहिकल्स प्राइवेट लि.(पीवीपीएल) ने मंगलवार को बयान में कहा कि एप एक्स्ट्रा श्रृंखला पहले ही 5 फुट और 5.5 फुट के डेक के साथ उपलब्ध है। नया संस्करण एप एक्स्ट्रा एलडीएक्स प्लस 6 फुट के डेक के साथ पेश किया गया है।
 
 पीवीपीएल इटली के पियोजियो समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। एप 'एक्स्ट्रा एलडीएक्स + की में 599 सीसी डीजल इंजन दिया गया है, जो 5 + 1 गियरबॉक्स होता है।

यह इंजन माइलेज के साथ और बेहतर भार में बेहतरीन है। इसके साथ ही इसमें नया एल्यूमीनियम क्लच ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ इसे 30,000 KMs तक की लाइफ देता है। 6 फुट डेक लंबाई के साथ नया वर्जन ग्राहकों की कमाई को बढ़ाएगा, क्योंकि इसे अधिक भार एक बार में ले जाया सकेगा।
ये भी पढ़ें
बाइक के दीवानों के लिए KTM ने लांच किया अपनी सबसे सस्ती बाइक का नया मॉडल, जानिए क्या हैं बदलाव