गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. bmw 2 series gran coupe black shadow launch in india speed just 7.5 seconds 100 kmph
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (16:34 IST)

BMW 2 सीरीज Gran Coupe Black Shadow भारत में लॉन्च, सिर्फ 7.5 सेकंड 100 kmph की रफ्तार

BMW 2 सीरीज Gran Coupe Black Shadow भारत में लॉन्च, सिर्फ 7.5 सेकंड 100 kmph की रफ्तार - bmw 2 series gran coupe black shadow launch in india speed just 7.5 seconds 100 kmph
जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन लांच किया है। इसकी शोरूम कीमत 42.3 लाख रुपए है। 
 
कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है और इसे सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन चैनल के जरिए 7 दिसंबर से बेचा जाएगा।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे से सेडान जैसा आराम और एक कूपे का स्पोर्टी अंदाज मिलता है।
 
यह मॉडल दो लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190 हार्सपावर की शक्ति पैदा करता है और केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
Infinix ने लांच किया 6 कैमरे वाला Infinix Zero 8i, जानें कीमत और खूबियां