बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW launches X3 M SAV in India
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (15:52 IST)

BMW ने भारत में लांच की एक्स3 एम एसएवी, कीमत 99.9 लाख रुपए

BMW X3 M SAV
नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपना मध्यम आकार का स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) एक्स3 एम पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपए है।  कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के अनुरूप डिजाइन किया गया है।
 
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी।  बीएमडब्ल्यू समूह भारत के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा कि उच्च प्रदर्शन की मध्यम आकार की एसएवी से इस खंड में हमारी उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में इस क्षेत्र में नौकरियों में हो रही है बेतहाशा बढ़ोतरी