मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. bmw x5 m competition launched in india price in india at rupees 1.95 crore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (16:31 IST)

BMW ने लांच की एक्स5 एम कॉम्पिटिशन एसयूवी, कीमत 1.95 करोड़ रुपए

BMW ने लांच की एक्स5 एम कॉम्पिटिशन एसयूवी, कीमत 1.95 करोड़ रुपए - bmw x5 m competition launched in india price in india at rupees 1.95 crore
जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारत में अपनी नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन (BMW X5 M Competition) एसयूवी लांच की। इसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपए है। 
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन को पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आयात किया जा रहा है और अब यह भारत में बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध है। 
 
नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम में कॉम्पिटिशन एसयूवी वी8 पेट्रोल इंजन है, जो 600 हॉर्स पावर की शक्ति देता है और इसके जरिए सिर्फ 3.8 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल की जा सकती है। इंजन 6,000rpm पर 592bhp की पॉवर और 1,800 से 5,600 rpm के बीच 750nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसकी अधिकतम रफ्तार की बात करें तो इस एसयूवी की अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रतिघंटा है, जिसे इलेक्ट्रिकली लिमिटेड रखा गया है। इस हाई परफॉर्मेंस इंजन के साथ बीएमडब्ल्यू ने 8 स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

BMW X5 M Competition को कार्बन ब्लैक, ब्लैक सैफायर, मिनरल व्हाइट, मरीना बे ब्लू, डोनिंगटन ग्रे, मैनहट्टन ग्रीन और टॉरनेडो रेड बाहरी रंगों में लांच किया गया है,  वहीं इसमें ऑप्शन के रूप में बीएमडब्लू इंडिविजुअल कलर्स जैसे तनाज़ेइट ब्लू और अमेट्रिन को भी शामिल किया गया है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू एम को प्रामाणिक मोटरस्पोर्ट कार्यक्षमता के साथ प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें
Exclusive:हर्ड इम्युनिटी कोरोना से बचाव के लिए फुलप्रूफ नहीं,बोले ICMR के पूर्व निदेशक डॉ. रमन गंगाखेडकर,मास्क से लगेगा महामारी पर ब्रेक