मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Detel launches electric two wheeler easy plus at price of rs 39999
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (16:30 IST)

पेट्रोल-डीजल की नहीं रहेगी टेंशन, दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 1999...

पेट्रोल-डीजल की नहीं रहेगी टेंशन, दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 1999... - Detel launches electric two wheeler easy plus at price of rs 39999
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच 
टू-व्हीलर ब्रांड Detel (डीटल) ने टू-व्हीलर ईजी प्लस बाइक को लांच किया है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की सबसे किफायती बाइक है।
राइड एशिया एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक दोपहिया बाइक को पेश किया गया है। इस बाइक की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। फीचर्स की बात करें तो डीटल के इस टू-व्हीलर में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।  इस लो-स्पीड बाइक में 20AH लिथियम-आयन बैटरी लगी है।

Easy Plus को 4-5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है और एक बार में 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे भारतीय सड़कों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है।
इस बाइक में मेटल एलॉय, पाउडर-कोटेड और ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। कंपनी का कहना है कि 1999 रुपए देकर प्री-बुक किया जा सकता है। डीटल ने इजी प्लस बाइक को 5 रंगों में लॉन्च किया है।

इसमें मेटैलिक रेड, पर्ल व्हाइट, गनमेटल, मेटैलिक ब्लैक और मेटैलिक यलो कलर शामिल हैं। डीटल कंपनी ने जनवरी 2020 से भारतीय ग्राहकों को स्मार्ट ईवी वाहनों की सुविधा देने के लिए ईवी उद्योग में प्रवेश किया है।
ये भी पढ़ें
एंटीलिया मामला : गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपा मनसुख हिरन की मौत का मामला