शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. detel launches worlds cheapest electric bike for rs 19999
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (17:22 IST)

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लांच, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लांच, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत - detel launches worlds cheapest electric bike for rs 19999
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक बाइक लांच हो रही है। इसी बीच स्टार्टअप कंपनी डेटेल इंडिया (Detel India) ने दुनिया की सबसे सस्ते और पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two Wheeler) डेटेल ईजी (Detel Easy) को लांच कर दिया है।

कंपनी ने रोजाना कम दूरी की यात्रा करने वालों के लिए इस बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया की सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी के मुताबिक Detel Easy की कीमत 19,999 रुपए (GST समेत) तय की है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें डेटेल ईजी में 6-पाइप नियंत्रित 250W इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। बाइक में 48V 12A LifePO4 बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में ड्रम ब्रेक लगाए हैं।

कंपनी ने बाइक को जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मेटैलिक रेड तीन रंग में लॉन्च किया है। कंपनी प्रत्येक बाइक की खरीद पर ग्राहकों को हेलमेट मुफ्त देगी। डेटेल ईजी के मोटर का पावर 250 वॉट है। एक बार फुल चार्ज होने पर इस बाइक से 60 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है।

बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है। ग्राहकों को बैटरी के ऊपर 3 साल की वारंटी भी मिल रही है। खबरों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नहीं होगी।