शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault introduces Duster with 1.3 turbo petrol engine
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (17:45 IST)

Renault ने पेश की 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन वाली Duster

Renault ने पेश की 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन वाली Duster - Renault introduces Duster with 1.3 turbo petrol engine
नई दिल्ली। वाहन कंपनी रेनो इंडिया (Renault India) ने सोमवार को अपनी SUV Duster का नया मॉडल पेश किया। इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। इसकी शोरूम में कीमत 10.49 लाख रुपए और 13.59 लाख रुपए के बीच है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1.3 लीटर टर्बो इंजन के मैनुअल मॉडल की कीमत 10.49 लाख रुपए, 11.39 लाख रुपए और 11.99 लाख रुपए है। वहीं स्वचालित मॉडल की कीमत 12.99 लाख और 13.59 लाख रुपए है।

कंपनी ने कहा कि डस्टर का मौजूदा 1.5 लीटर इंजन क्षमता वाला मॉडल भी बाजार में उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमत 8.59 लाख रुपए से 9.99 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने डस्टर के लिए डीजल का कोई मॉडल पेश नहीं किया है।

रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि डस्टर का यह नया मॉडल भारतीय बाजार में उसकी एक नई कहानी शुरू करेगा।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर