मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Get ready to shell out more money for RC renewal, fitness certificate for vehicles older than 15 years
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (18:32 IST)

हो जाएं अलर्ट, जान लें कार-बाइक की RC के नए नियम, लगेगा 8 गुना अधिक पैसा

हो जाएं अलर्ट, जान लें कार-बाइक की RC के नए नियम, लगेगा 8 गुना अधिक पैसा - Get ready to shell out more money for RC renewal, fitness certificate for vehicles older than 15 years
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में नई वाहन कबाड़ नीति की घोषणा कर दी है। सरकार ने कहा है कि जनता को इस नीति से फायदा होगा। लेकिन अब अगर आपके पास 15 साल पुरानी कार या वाहन है तो उसके रजिस्ट्रेशन और फिटनेस सर्टिफिकेट को रिन्यू कराना बहुत महंगा पड़ने वाला है।
इसके लिए आपको 8 गुना अधिक फीस चुकाना पड़ सकती है। नई दरें अक्टूबर 2021 से लागू हो सकती हैं। सड़क तथा परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। आरसी के रिन्यूअल के लिए आपको 5000 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं, जो वर्तमान फीस से करीब आठ गुना अधिक है।

पुरानी बाइक के रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करने के लिए शुल्क 300 रुपए के वर्तमान शुल्क की तुलना में 1,000 रुपए का भुगतान करना होगा। 15 साल से अधिक बस या ट्रक के लिए फिटनेस नवीनीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की दर 12,500 रुपए होगी, जो कि अभी भी फीस से लगभग 21 गुना अधिक है।
निजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन में देरी पर प्रति माह 300 रुपए से 500 रुपए तक का जुर्माना लगेगा जबकि व्यावसायिक वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र के नवीनीकरण में देरी से दैनिक 50 रुपए का जुर्माना लगेगा।
ये भी पढ़ें
सुनंदा की मौत के कारण पर कोई निश्चित राय नहीं, शशि थरूर ने अदालत को बताया