Royal Enfield ने अपनी इस बाइक को साल 2018 में लॉन्च किया था और यह कंपनी के मशहूर मॉडलों में से एक है। ये बाइक न केवल भारतीय बाजार में पसंद की जाती है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसकी खासी मांग है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2.66 लाख रुपये से लेकर 2.87 लाख रुपए के बीच है।
इस बाइक में कंपनी ने 648cc की क्षमता का पैरलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 47.45PS की दमदार पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडल में कंपनी ने ट्वीन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेल लाइट, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लेक गैर्डनर में आयोजित एक स्पीड वीक रन में Interceptor 650 ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 212.51 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड दर्ज की। इससे पहले इस बाइक ने साल 2016 में 195.05 किलोमीटर रिकॉर्ड सेट किया था। इस राइड के दौरान Charlie Hallam ने बाइक को चलाया है।
राइड के पहले दिन चार्ली ने इस बाइक से 195.98 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड दर्ज की, कुछ अटेम्पट के बाद तीसरे दिन उन्होनें इस बाइक को 212.51 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ाया।
इस राइड के दौरान बाइक में कुछ मामूली मॉडिफिकेशन के साथ कमर्शियल अनलेडेड फ़्यूल का प्रयोग किया गया था। इस बाइक को मेलबर्न बेस्ड मिड लाइफ साइकिल ने मॉडिफाई किया है। हालांकि इसके इंजन में किसी प्रकार का चेंज नहीं किया गया था।
इस राइड के दौरान बाइक में कुछ मामूली मॉडिफिकेशन के साथ कमर्शियल अनलेडेड फ़्यूल का प्रयोग किया गया था। इस बाइक को मेलबर्न बेस्ड मिड लाइफ साइकिल ने मॉडिफाई किया है। हालांकि इसके इंजन में किसी प्रकार का चेंज नहीं किया गया था।