शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. new hyundai creta sells over 1.21 lakh units in one year
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मार्च 2021 (21:36 IST)

Hyundai Creta का जलवा, सिर्फ 1 साल में ग्राहकों ने खरीद डाली इतनी लाख कारें

Hyundai Creta का जलवा, सिर्फ 1 साल में ग्राहकों ने खरीद डाली इतनी लाख कारें - new hyundai creta sells over 1.21 lakh units in one year
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसके एसयूवी क्रेटा के नए संस्करण ने एक साल में देश में 1.21 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है।
 
इसे पिछले साल मार्च में बाजार में उतारा गया था। इस मॉडल ने कंपनी को एसयूवी वाहनों के बाजार खंड में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कंपनी ने वर्ष 2015 के बाद से घरेलू बाजार में क्रेटा के सभी संस्करणों की 5.8 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं। इसके अलावा इस मॉडल की लगभग 2.16 लाख कारें विभिन्न विदेशी बाजारों में बेची गई हैं।
 
हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि ऑल-न्यू क्रेटा ने भारतीय ऑटो उद्योग में नए मानक स्थापित किए हैं। 
 
हुंदै ने कहा कि बिलकुल नई क्रेटा की बिक्री में 60 प्रतिशत से अधिक बिक्री 1.5 लीटर डीजल इंजन वाली ट्रिम्स की है, जबकि 20 प्रतिशत से अधिक की बिक्री ऑटोमैटिक संस्करण की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
NIA ने अपराध शाखा में सचिन वाजे के दफ्तर की तलाशी ली, अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ