• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 4.20 करोड़ की Bentley Bentayga का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (21:17 IST)

4.20 करोड़ की Bentley Bentayga का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

BentleyBentayga
ब्रिटेन की लक्जरी कार कंपनी बेंटले मोटर्स ने मंगलवार को घरेलू बाजार में बेंटाइगा एसयूवी के उन्नत संस्करण की पेशकश की, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 4.10 करोड़ रुपए है। बेंटले की नई ‘बियॉन्ड 100’ व्यावसायिक रणनीति के अंतर्गत पेश किया गया है। यह एसयूवी 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी 8 पेट्रोल इंजन से लैस है।
इसके अगली पीढ़ी के इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे 10.9-इंच की स्क्रीन, सुपर-हाई-रिज़ॉल्यूशन ग्राफिक्स और नाटकीय रूप से संवर्धित नेटवर्क संपर्क सुविधा के साथ लाया गया है। भारत में बेंटले के डीलर एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्या बागला ने कहा कि हमें भारतीय ग्राहकों के लिए नया बेंटाइगा लाने की खुशी है। बेंटले 100 से अधिक वर्षों से लक्जरी मोटर वाहन में अग्रणी है और यह नई बेंटाइगा, बेंटले की यात्रा के अगले चरण को चिह्नित करती है।
ये भी पढ़ें
Hyundai Creta का जलवा, सिर्फ 1 साल में ग्राहकों ने खरीद डाली इतनी लाख कारें