शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. piaggio celebrates vespas 75th anniversary with special edition models
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मार्च 2021 (17:21 IST)

75 साल पूरे होने पर piaggio ने लांच किए Vespa के 2 स्कूटर

75 साल पूरे होने पर piaggio ने लांच किए Vespa के 2 स्कूटर - piaggio celebrates vespas 75th anniversary with special edition models
Vespa ने ऑटो इंडस्ट्री में 75 साल पूरे किए हैं और इस खास मौके पर बाजार में 2 नए आकर्षक मॉडल लॉन्च किए गए हैं। पियाजियो वेस्पा (Piaggio Vespa) ने इस स्कूटर को डायमंड फिनिश के साथ बाजार में लांच किया है।
Vespa के स्पेशल एडिशन स्कूटर के साथ कंपनी एक वेलकम किट दे रही है। इस वेलकम किट में आपको इस स्कूटर को खरीदने पर एक सिल्क स्कार्फ, एक विंटेज स्टील वेस्पा प्लेट और आठ पोस्टकार्ड दे रही हैं जिसमें वेस्पा के आठ दशकों की हिस्ट्री बताई गई हैं।
 
यह स्पेशल एडिशन वैरिएंटस Vespa GTS और Vespa Primavera स्कूटर के आए हैं। ये दोनों स्कूटर 125cc और 300cc वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इस सीरीज को 75th नाम दिया है। वेस्पा GTS और वेस्पा Primavera को कंपनी ने येल्लो मैटेलिक कलर में पेश किया है। स्कूटर में साइड पैनल पर आपको 75 नंबर लिखा दिखाई देगा।
 
piaggioने इस स्कूटर को डायमंड फिनिश के साथ इस वैरिएंट को ग्रे व्हील्स भी दिए हैं। वहीं इसकी सीट भी चमड़े से बनी हुई है। Vespa GTS और Vespa Primavera के स्टैण्डर्ड वैरिएंट की तरह इस स्पेशल वैरिएंट में भी रियर व्यू मिरर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लगेज रैक दी गई है।
ये भी पढ़ें
चीन की संसद ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने के लिए 14वीं पंचवर्षीय योजना को दी मंजूरी