गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम बोले, नीतियों को उदार बनाने का फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (17:29 IST)

पीएम बोले, नीतियों को उदार बनाने का फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम

Narendra Modi | पीएम बोले, नीतियों को उदार बनाने का फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जियो स्‍पैटियल आंकड़े जुटाने और तैयार करने की प्रक्रिया के लिए नीतियों को उदार बनाने के फैसले की सराहना की और कहा कि यह 'आत्मनिर्भर भारत' की सोच को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि जियो स्‍पैटियल आंकड़े जुटाने और तैयार करने की प्रक्रिया के लिए नीतियों को उदार बनाना 'आत्मनिर्भर भारत' की दृष्टि को साकार करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम है। मोदी ने कहा कि इस फैसले से देश के डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा मिलेगा।
 
यह सुधार देश के किसानों, स्‍टार्टअप्‍स, निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र और अनुसंधान संस्‍थानों के लिए नवाचार तथा श्रेष्‍ठ समाधान उपलब्‍ध कराने के अवसर खोलेंगे। इससे रोजगार मिलेंगे और देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा भी मिलेगा। यह सुधार व्यापार की सुगमता को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
 

इससे पहले विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को नए जियो स्‍पैटियल दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि ये 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में प्रेरक की भूमिका निभाएंगे और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था का लक्ष्‍य हासिल करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि मानचित्र और सटीक जियो स्‍पैटियल आंकड़े नदियों को जोड़ने और औद्योगिक गलियारों के निर्माण जैसी राष्‍ट्रीय ढांचागत परियोजनाओं के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘टूलकिट’ में पाकिस्‍तान की एंट्री, कहा, जम्‍मू कश्‍मीर जैसा कर रहे मोदी और आरएसएस