शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW 3 Series M340i xDrive launched at Rs 62.9 lakh
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (16:23 IST)

BMW ने लांच की मेड इन इंडिया सेडान M340i xDrive, सिर्फ 4.4 सेकंड में 100 किमी रफ्तार, कीमत 63 लाख रुपए

BMW ने लांच की मेड इन इंडिया सेडान M340i xDrive, सिर्फ 4.4 सेकंड में 100 किमी रफ्तार, कीमत 63 लाख रुपए - BMW 3 Series M340i xDrive launched at Rs 62.9 lakh
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में एम340आई एक्सड्राइव को पेश किया है। इसकी कीमत 62.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।  बीएमडब्ल्यू M340i xDrive को तीन रंगों में लांच किया गया हैै। इसमें द्रविट ग्रे, सनसेट ऑरेंज और टेंजेनाइट ब्लू रंग शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे चेन्नई संयंत्र में निर्मित किया गया है। इसका एम इंजन भी भारत में बनाया जाने वाला है।
बीएमडब्ल्यू M340i xDrive में 387 hp, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। यह कार एम परफॉर्मेंस चेसिस ट्यूनिंग, एम-स्पेसेफिक सस्पेंसन टेक्नोलॉजी,  बीएमडब्ल्यू xDrive इंटेलिजेंट ऑल-व्हील ड्राइव और एम स्पोर्ट रियर डिफरेंशियल का इस्तेमाल करती है। नई सेडान कार 4.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। इसमें 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
 
डिजाइन की बात करें  M340i xDrive में लेजरलाइट के साथ अडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, हेक्सागॉनल डे-टाइम ड्राइविंग लाइट रिंग्स, एल-शेप एलईडी टेल लाइट्स, बॉडी कलर्ड M रियर स्पॉइलर बूट लिड, लॉन्ग व्हीलबेस और 18-इंच M लाइट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें एक बड़ा 19 इंच व्हील का ऑप्शन मिलता है।
 
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रांत पावा ने कहा कि हम पहली बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को पेश कर उत्साहित हैं, जो भारत में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाली सबसे तेज कार है।