गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bmw hits ice cream parlour in Delhi
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अगस्त 2020 (08:30 IST)

आइसक्रीम की दुकान से जा टकराई BMW, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आइसक्रीम की दुकान से जा टकराई BMW, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - bmw hits ice cream parlour in Delhi
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में 29 वर्षीय एक महिला ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से सड़क किनारे आइसक्रीम की एक दुकान में कथित रूप से टक्कर मार दी, जिससे 4 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात की इस घटना के मामले में कार चला रही हरियाणा के फरीदाबाद की निवासी रोशनी अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को जब्त कर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार आइसक्रीम की दुकान को टक्कर मारती दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकान के पास खड़े लोग टक्कर लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के 54,735 नए मामले