पटना। बिहार के सभी 38 जिलों में 2502 लोगों के कोविड-19 की चपेट में आने से राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 54508 हो गया, जबकि संक्रमण से 14 व्यक्ति जान गंवा बैठै, वहीं पिछले 24 घंटे में 1823 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी 31 जुलाई की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 442 नए मामले पाए गए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9358 हो गई है। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 175, बेगूसराय में 128, गया में 112, रोहतास में 90, पूर्णिया में 85, नालंदा में 83, पूर्वी चंपारण में 76, भागलपुर में 73, खगड़िया और समस्तीपुर में 71-71, पश्चिम चंपारण में 66, वैशाली में 63 और गोपालगंज में 62 व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं।
इसी तरह बांका जिले में 58, मुंगेर में 57, सीवान में 52, भोजपुर में 50, औरंगाबाद और मधेपुरा में 48-48, मधुबनी में 47, कटिहार और सीतामढ़ी में 46-46, दरभंगा और सारण में 44-44, बक्सर, जहानाबाद और सुपौल में 43-43, किशनगंज में 39, शेखपुरा में 33, जमुई और कैमूर में 27-27, अररिया में 26, नवादा में 25, अरवल में 22, लखीसराय और शिवहर में 18-18 तथा सहरसा में एक व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 1823 संक्रमितों के ठीक होने से राज्य में अब तक कुल 35473 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह प्रदेश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 65.08 प्रतिशत है। वर्तमान में कोरोना के 18722 एक्टिव मामले हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 28624 सैंपल की जांच की गई। इस तरह अब तक पांच लाख 76 हजार 796 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है।
बिहार के अलग-अलग जिले में 14 संक्रमितों की मौत की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 312 हो गई है। मृतकों में पटना और मुंगेर जिले में सबसे अधिक तीन-तीन संक्रमित शामिल हैं। इसके बाद भागलपुर और मुजफ्फरपुर में दो-दो तथा अररिया, रोहतास, सीवान और पूर्वी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 41 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं भागलपुर में 28, गया में 21, नालंदा और रोहतास में 16-16, भोजपुर, मुंगेर और पूर्वी चंपारण में 12-12, मुजफ्फरपुर में 11, बेगूसराय, दरभंगा, पश्चिम चंपारण समस्तीपुर और सारण में 10-10, नवादा, सीवान और वैशाली में सात-सात, अररिया में छह, जहानाबाद और खगड़िया में पांच-पांच, औरंगाबाद, कैमूर, किशनगंज, पूर्णिया और सीतामढ़ी में चार-चार, बक्सर, कटिहार और लखीसराय में तीन-तीन, अरवल, बांका और मधुबनी में दो-दो तथा गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर और सुपौल में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
सूरज शिवा पटना कलेक्टर भी कोरोना संक्रमित : राजनेता, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी के बाद शनिवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी रवि ने बुखार, सर्दी जुकाम और गले में दर्द के बाद अपने स्वाब सैंपल की जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
तबीयत खराब होने के कारण रवि शुक्रवार को ही उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को प्रभार देकर अवकाश पर चले गए थे। अभी जिलाधिकारी होम आइसोलेशन में हैं और 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे। सूत्र ने बताया कि जिलाधिकारी के स्वाब सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से कराई गई है। इससे पहले एंटीजन रैपिड किट से दो बार जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद तीसरी जांच आरटीपीसीआर से कराई गई।
कोरोना से जंग : झारखंड में रांची जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित का इलाज करने से मना करने पर सेंटविटा अस्पताल एवं कोरोना की जांच में लापरवाही को लेकर पैथकाइंड लैब को नोटिस जारी किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पैथकाइंड लैब द्वारा एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताने की शिकायत प्राप्त हुई थी जबकि सदर अस्पताल, रांची एवं मेडिका हॉस्पिटल द्वारा की गई आरटीपीसीआर जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी।
प्रशासन की जांच टीम ने रांची के उपायुक्त छवि रंजन के संज्ञान में मामले को लाया, जिसके बाद लैब के खिलाफ संबंधित मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। लैब को दो दिनों के अंदर अपने जवाब के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।(वार्ता)