गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW sales up 34 percent to 8876 units in 2021
Written By
Last Updated : रविवार, 9 जनवरी 2022 (19:16 IST)

BMW की बिक्री 2021 में 34 फीसदी बढ़कर 8876 इकाई हुई

BMW की बिक्री 2021 में 34 फीसदी बढ़कर 8876 इकाई हुई - BMW sales up 34 percent to 8876 units in 2021
नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) की वर्ष 2021 के दौरान भारत में बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 8876 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी की बिक्री में पिछले एक दशक के सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

कंपनी ने बीते वर्ष 8,236 बीएमडब्ल्यू इकाइयों और 640 मिनी इकाइयों की बिक्री की। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इस दौरान 5,191 मोटरसाइकलों की बिक्री की। वाहन विनिर्माता कंपनी ने वर्ष 2020 के दौरान सभी वाहनों समेत 6,604 इकाइयों की बिक्री की थी।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने एक बयान में कहा, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया का अपने तीनों ब्रांडों बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटरराड में मजबूत और लचीला प्रदर्शन बना हुआ है। इनकी बिक्री में अच्छी वृद्धि हुई है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि पिछले साल 40 प्रतिशत से अधिक बिक्री स्थानीय रूप से उत्पादित स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) श्रेणी में हुई। इसमें एक्स1, एक्स3 और एक्स5 जैसे मॉडल शामिल हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UPI का सर्वर हुआ डाउन, Paytm, Google Pay में अटका लोगों का पैसा