शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW drives in 220i Black Shadow edition at 43.5 lakh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (18:02 IST)

BMW ने लांच किया ग्रैन कूपे का 220i Black Shadow का स्पेशल एडिशन, कीमत 43 लाख रुपए

BMW ने लांच किया ग्रैन कूपे का 220i Black Shadow का स्पेशल एडिशन, कीमत 43 लाख रुपए - BMW drives in 220i Black Shadow edition at 43.5 lakh
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में 2 सीरीज की ग्रैन कूपे का स्पेशल एडिशन लांच किया है। इसकी शोरूम कीमत 43.5 लाख रुपए है।
 
बीएमडब्ल्यू की नई कार 220आई 'ब्लैक शैडो' विशेष संस्करण को चेन्नई स्थित संयंत्र में स्थानीय स्तर पर बनाया गया है।
 
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह मॉडल दो लीटर के चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और रफ्तार को सुनिश्चित करता है।
 
कंपनी ने दावा किया दो लीटर का चार सिलेंडर का इंजन 190 की हॉर्स पावर पैदा करता है, जिससे यह मॉडल केवल 7.1 सेकंड में शून्य से 100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, देश के 14 राज्यों में 76 जगहों पर सर्च ऑपरेशन, 23 मामले दर्ज