बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW drives in three new cars under MINI brand in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (16:40 IST)

BMW ने भारत में मिनी ब्रांड के तहत लांच की 3 नई कारें

bmw
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने मिनी ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में 3 नई कारें लांच की हैं। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि पूर्ण रूप से नई मिनी 3-डोर हैच का शोरूम कीमत 38 लाख रुपए, पूर्ण-नई मिनी कन्वर्टिबल का कीमत 44 लाख रुपए और पूर्ण-नई मिनी जॉन कपूर वर्क्स हैच का कीमत 45.5 लाख रुपए है। 
 
नई मिनी श्रृंखला पेट्रोल इंजन में पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा कि इससे भारत में प्रीमियम छोटी कार खंड में मिनी की स्थिति उल्लेखनीय रूप से और मजबूत होगी। इस साल मार्च में बीएमडब्ल्यू ने देश में नई मिनी कंट्रीमैन उतारी थी।
ये भी पढ़ें
सकारात्मक वैश्विक रुख और टीकाकरण में तेजी से सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली बढ़त