• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW launched a new version of the X4 in the market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 मार्च 2022 (15:15 IST)

BMW ने एक्स4 का नया संस्करण बाजार में उतारा, कीमत 70.5 लाख रुपए

BMW ने एक्स4 का नया संस्करण बाजार में उतारा, कीमत 70.5 लाख रुपए - BMW launched a new version of the X4 in the market
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एसयूवी कूप एक्स4 का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 70.5 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी की ओर से गुरुवार को कहा गया कि पेट्रोल वाले संस्करण की कीमत 70.5 लाख रुपए और डीजल वाले संस्करण की कीमत 72.5 लाख रुपए रखी गई है।

 
कंपनी ने कहा कि कूप की डिजाइन में बदलाव किए गए, कुछ और उपकरण एवं विशेषताएं शामिल की गई हैं। इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जाता है। यह गाड़ी देशभर में बीएमडब्ल्यू के डीलरों के यहां गुरुवार से मिलने लगेगी। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि अपने नए लुक और कई प्रौद्योगिकी खासियतों के साथ नई एक्स4 इस वर्ग की गाड़ियों में अपना स्थान बनाए रखने को तैयार है।(फोटो सौजन्य : ट्विटर)